रामगढ़. पतरातू के तिलैयाटांड़ से रविवार को एक व्यक्ति को कट्टा के साथ पकड़ा गया. उक्त जानकारी एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पतरातू थाना से एक किमी की दूरी पर तिलैयाटांड़ के आसपास एक व्यक्ति को बाइक (जेएच02जेड-5198) पर आर्म्स के साथ देखा गया. वह कुछ देर में बाइक से तिलैयाटांड़ से पीटीपीएस हॉस्पिटल की ओर जाने वाला था. इस सूचना पर पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. छापामारी दल ने पतरातू थाना स्थित तिलैयाटांड़ में अलग-अलग टीम बना कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान में बाइक (जेएच02जेड5198) चालक पुलिस को देख कर गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर पकड़ लिया. उसने अपना नाम न्यू मार्केट पीटीपीएस निवासी अंशुमन कुमार (27 वर्ष) बताया. उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. मोबाइल व बाइक को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में अंशुमन कुमार ने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने बाइक चालक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ, पुनि योगेंद्र सिंह, पुअनि सह थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, सअनि अर्जुन ठाकुर व पतरातू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है