पुलिस को देख कर भाग रहा था, कारतूस व पिस्टल के साथ पकड़ाया
पुलिस को देख कर भाग रहा था, कारतूस व पिस्टल के साथ पकड़ाया
रामगढ़. एसपी अजय कुमार को पांडेय गिरोह द्वारा दिगवार गांव में किसी घटना को अंजाम देने की योजना की सूचना मिली. उन्होंने रामगढ़ एसडीपीओ व कुजू थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो छापेमारी टीम गठित की. टीम ने रात 12 बजे दिगवार गांव में दो अलग -अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा. पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम गौतम रजक (दिगवार रजक मुहल्ला कुजू निवासी) बताया. मोबाइल फोन जांच करने पर पिस्टल के साथ गौतम रजक का फोटो पाया गया. गौतम रजक ने बताया कि यह पिस्टल पांडेय गिरोह में काम करने वाला सूरज साव ने दिया था. हम भी सूरज साव के साथ पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं. ओपी प्रभारी ने गौतम रजक के घर की तलाशी कर देसी पिस्टल व एक गोली बरामद की. अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गौतम रजक को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों को दी. छापेमारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय, एसआइ आशीष कुमार गौतम, एसआइ मनीष कुमार सिंह, एएसआइ शाहनवाज खां व राजेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है