केदला में वोट को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

:::::केदला में वोट को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:26 PM

केदला. केदला में बुधवार को संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथ पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से मतदाताओं ने मतदान शुरू कर दिया. कॉलोनी क्षेत्र में मतदाताओं की भीड़ कम देखने को मिली. ग्रामीण क्षेत्र की महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. केदला में 67 प्रतिशत मतदान हुआ. 29 बूथ पर 21571 मतदाता हैं. इनमें 14458 मतदाताओं ने मतदान किया. लइयो के ग्रामीण इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग की गयी. दिव्यांग महिला, पुरुष व युवतियों ने मतदान किया. परेज के बूथ 132 पर दिव्यांग रोहित कुमार ने मतदान किया. बसंतपुर के बूथ 125 पर दिव्यांग किशोर प्रजापति ने मतदान किया. लइयो के बूथ पर दिव्यांग महिला लाखो देवी ने वोटिंग की. बसंतपुर में पूजा कुमारी, इचाकडीह बूथ पर ज्योति कुमारी व लइयो बूथ पर गुड़िया कुमारी, अनिता कुमार व खुशबू कुमारी ने पहली बार मतदान किया. इस बार नये मतदाताओं की संख्या अधिक देखने को मिली. बसंतपुर पंचायत के बिरहोर टोला के बूथ पर बिरहोर परिवार में वोट को लेकर काफी उत्साह दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version