रामगढ़. गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रामगढ़ के तत्वावधान में गुरुनानक पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिसर में कीर्तन -दरबार हुआ. गुरु का दरबार भी सजाया गया था. कीर्तन दरबार में जम्मू के रागी जत्था भाई जगतार सिंह व उनके दल ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया. इसके बाद गुरु के लंगर का आयोजन किया. रात में गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ. यहां रागी भाई सरबजीत सिंह व उनके दल ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया. गुरुद्वारा में भी लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू, मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, बलजीत सिंह बेदी, गुल्लू आनंद, विंकल कालरा, जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह जस्सल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह कोहली, कशिश छाबड़ा, शरद चमन, अंकित कालरा, गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है