खान सुरक्षा समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर विमर्श
खान सुरक्षा समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर विमर्श
उरीमारी. बरका-सयाल जीएम ऑफिस सभागार में गुरुवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जीएम अजय सिंह ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें खदान मार्ग व कॉलोनियों के समीप चौराहे पर लाइट लगाने, ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के अनुरूप वेतन भुगतान करने व सुविधाएं देने, सयाल आठ नंबर दामोदर पुल, उरीमारी चेक पोस्ट, उरीमारी शनिचरा बाजार व बेस वर्कशॉप के पास स्पीड ब्रेकर बनाने, कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा व ट्रेनिंग देने, मैनपावर की कमी को दूर करने, ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे वाहनों के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस सुनिश्चित करने आदि मुख्य है. बैठक में विकास कुमार, शशिभूषण सिंह, अमरेंद्र कुमार, अजय कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार पाठक, विनोद कुमार मिश्रा, गणेश राम, अशोक कुमार वशिष्ठ, श्रीकांत गुप्ता, अजीत कुमार, चमन मुंडा, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय यादव, संजय शर्मा, अनिल सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है