केदला. परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना की बंद खदान के पास कोयला सीम में करीब एक साल से आग लगी है. मंगलवार को आग की लपट अगरबा टोला तक पहुंच गयी. ग्रामीणों ने टाटा स्टील वेस्ट बोकारो से अग्निशामक वाहन मंगा कर आग पर काबू पाया. धीरे-धीरे यह आग टोला में काफी नजदीक आ गयी है. आग फैल कर जंगल-झाड़ी तक पहुंच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही से कोयला जल कर राख हो गया. कई बार सूचित किया, लेकिन प्रबंधन हर बार आश्वासन देता रहा. इस संबंध में परियोजना के पीओ एके दुबे से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है