विस्थापित मोर्चा ने ठप करायी बलकुदरा खदान की ट्रांसपोर्टिंग

विस्थापित मोर्चा ने ठप करायी बलकुदरा खदान की ट्रांसपोर्टिंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:19 PM
an image

भुरकुंडा. विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति ने 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए खदान की ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी. बताया कि पिछले दिन विस्थापितों ने प्रबंधन को 12 सूत्री मांग पत्र सौपा था, लेकिन प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की. लोगों ने कहा कि 12 सूत्री मांगों में रोड सेल अविलंब चालू करने. संयुक्त रोड सेल संचालन समिति की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने, सीसीएल द्वारा चारों राजस्व ग्राम देवरिया, कुरसे, बलकुदरा, दुंदुवा में बिजली, पानी, शिक्षा व सड़क की व्यवस्था करने की बात कही गयी. विस्थापितों ने लगभग पांच घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप रखी. विरोध -प्रदर्शन में रामदास बेदिया, मिहिलाल बेदिया, मनोज मांझी, कार्तिक मुंडा, जयदेव सिंह, प्रेम साहु, संतोष यादव, अनिल सोनी, गोविंद करमाली, संजय यादव, बुलंद बेदिया, अरुण बेदिया, सतीश सिंह, कमलेश यादव, सुरेंद्र तुरी, गणेश बेदिया, बबन पांडे, महेंद्र बेदिया, विश्वनाथ मुंडा, सुरेश तुरी, राजन तुरी, ताराचंद करमाली, निर्मल मुंडा, मनोज सिंह, राजदेव मुंडा शामिल थे. उधर, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक खदान पहुंचे. उन्होंने समिति की मांगों को सुना और बातचीत कर मामले का हल निकालने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकल सेल का डियो 28 जून को समाप्त होने वाला है. पीओ ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. पांच जुलाई को परियोजना कार्यालय में वार्ता होगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version