25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा परियोजना की बंद खदान में डूबने से दो युवकों की मौत

आरा परियोजना की बंद खदान में डूबने से दो युवकों की मौत

कुजू. सीसीएल कुजू क्षेत्र की आरा परियोजना की बंद 16 बी खुली खदान में रविवार को नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बड़गांव वर्तमान में आरा निवासी शिक्षक उमेश प्रसाद साहू का पुत्र प्रफुल्ल कुमार (17 वर्ष) अपने मित्र मूल रूप से तिरला वर्तमान में आरा निवासी बसंत प्रसाद साहू के दोनों पुत्र अर्पित कुमार (17 वर्ष) व आर्यन कुमार के साथ सुबह बाइक सीखने के लिए जुबली स्टेडियम आरा गया था. इस दौरान तीनों स्टेडियम के समीप की बंद खुली खदान 16 बी पहुंचे. यहां नहाने के दौरान प्रफुल्ल डूबने लगा. उसे डूबता देख बचाने के लिए अर्पित खदान में कूद गया. इस दौरान अर्पित भी प्रफुल्ल के साथ डूबने लगा. बाहर बैठे अर्पित के भाई आर्यन ने दोनों को डूबता देख कर हल्ला किया. स्थानीय लोगों ने प्रफुल्ल व अर्पित को बाहर निकाला. दोनों को लेकर अस्पताल लेकर गये. यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खदान साबित हो रही है आरा की 16 बी खदान : आरा परियोजना के अंतर्गत 16 बी खदान अब मौत की खदान साबित हो रही है. इस घटना से पूर्व भी उक्त खदान में कई लोग डूब कर अपनी जान गवां चुके हैं. कई जानवर भी डूब गये हैं. इसके बावजूद खदान के चारों ओर बैरिकेडिंग नहीं करायी गयी है. यहां गार्ड को भी नहीं रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें