खेल प्रतिभाओं को सहयोग करता रहा है सीसीएल : महाप्रबंधक
खेल प्रतिभाओं को सहयोग करता रहा है सीसीएल : महाप्रबंधक
भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पारटांड़ फुटबॉल मैदान में रामगढ़ जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में शनिवार से तीन दिवसीय रामगढ़ जिला खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि रामेश्वर मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल प्रबंधन अपने स्तर से हर संभव सहयोग करता रहा है. आगे भी हम सहयोग से पीछे नहीं रहेंगे. पीओ रामेश्वर मुंडा ने कहा कि कोयलांचल सहित रामगढ़ जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें तराशने व आगे बढ़ाने की जरूरत है. संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय रामगढ़ जिला खो-खो प्रतियोगिता में जिले के सभी छह प्रखंड से लगभग 36 टीमें भाग ले रही हैं. बालक वर्ग में अंंडर-14, अंडर-18 व सीनियर, बालिका वर्ग में अंडर-14, अंंडर-18 व सीनियर टीम के मुकाबले खेले जायेंगे. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी होंगे. मौके पर मानस मुंडा, जीतराम मुंडा, रामविलास करमाली, बंटी मुंडा, पवन बाउरी, संजय कुमार उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में रेफरी अभय मुडा, कवि मुंडा, अजीत कुमार, आमिर सोहेल, रजत, सुजय कुमार, अजीत मुंडा, ज्योति विश्वकर्मा, भारती बेदिया, आनंद तिग्गा के अलावा संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव प्रकाश ओझा, कोषाध्यक्ष संजय कालिंदी, कवि मुंडा, अजीत कुमार, रजत मुंडा, नवीन कुमार, अभय मुंडा, कृष्णा मुंडा, पवन मुंडा, रघुनाथ मुंडा, अमर बाउरी, अजीत प्रसाद महतो, कृष्णा महतो, आनंद तिग्गा सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है