खेलकूद से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है : पार्षद
खेलकूद से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है : पार्षद
गोला. गोला प्रखंड के बरलंगा स्थित डीएबी (दिल्ली बेस एकेडमी) में शुक्रवार को जिला स्तरीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्षद रेखा सोरेन, विशिष्ट अतिथि झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव सीडी सिंह, बरलंगा मुखिया कांति देवी, ऊपरबरगा मुखिया जीतलाल टुड्डू, एएसआइ कमल भगत, जटाधारी साहू, राजेश्वर साहू, रथु प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि पार्षद ने कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल से एकता और अनुशासन की सीख मिलती है. उन्होंने शिक्षा के साथ खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर हर संभव सहयोग करने की बात कही. मुखिया ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. निदेशक सुरेंद्र नाथ महतो ने कहा कि विद्यालय के विकास में क्षेत्र के लोगों का हमेशा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व क्षेत्र में बेहतर करने की बात कही. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया. प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया. इन खेलों का किया गया आयोजन : इस दौरान गणित दौड़, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गोला, चितरपुर, मारंगमरचा, रजरप्पा, लारी, डीमरा, बरलंगा सहित अन्य क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 12, 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर त्रिलोचन प्रजापति, हरिबोल महतो, संजीव कुमार महतो, चंद्रशेखर करमाली, नीलकुमल महतो, दीपू देवी, राखी कुमारी, रूपम कुमार,आशीष सिंह, शीला कुमारी, लीना कुमारी, केतकी महतो, माया कुमारी, शांति कुमारी, उमा कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, स्नेहलता महतो, रीति साहू, गिरधारी कुमार, मुकेश महतो, केदार महतो, भूदेव महतो, चंद्रशेखर महतो, रमेश महतो, विश्वनाथ महतो, केबी सहाय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है