घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की क्वायरी एबी ओपेन कास्ट माइंस में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस मौके पर नौ सदस्यों की टीम ने माइंस का निरीक्षण किया. इसका नेतृत्व प्रोजेक्ट ऑफिसर एस सत्यनारायण ने किया. टीम में धनंजय कुमार, (डायरेक्टर (एसओ) व पीके भल्ला शामिल थे. मौके पर क्वायरी एबी चीफ राजेश पटेल ने माइंस पर अपने विचार रखे. इस अवसर पर सुरक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये. 100 से अधिक कर्मचारियों को खदान और कार्यस्थल पर सुरक्षा में सुधार के उनके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया. इसमें टीम ने ओरिका इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल एमइपी, एलएंडटी, टाटा हिताची, रिसर्जेंट माइनिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और गेनवेल कोमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य वेंडर्स पार्टनर्स द्वारा लगाये गये स्टॉल और मॉडल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर आरसीएमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सुधांशु कुमार रॉय, अरविंद सिंह चौहान सहित टाटा स्टील के अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है