सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करें : संयोजक
सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करें : संयोजक
गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना कार्यालय परिसर में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. संयोजक अशोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद अधिकारियों व मजदूरों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली. निरीक्षण दल के संयोजक अशोक कुमार ने कहा कि कोयला खदानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटना होती है. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की. आइएसओ उमेश मेहरोत्रा ने सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी. गिद्दी सी पीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा जरूरी है. संचालन प्रेम प्रकाश सिंह ने किया. सीसीएलकर्मियों ने सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. सिटीजन फोरम पब्लिक स्कूल गिद्दी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बेहतर कार्य करने वाले मंगरू महतो, दिनेश लोहार, तिलक साव, बिरेंद्र बेदिया, उमेश सिंह, दिनेश गोप, सिदिया पूर्ति, लखन मांझी, सोमरा महतो, श्यामलाल मांझी, राजेश कुमार, शनिचरवा, महेंद्र मांझी, नामनारायण मांझी, शिवकुमार वैदिक, डीएन सिंह, प्रदीप महतो, जाकिर हुसैन, नरेंद्र कुमार, दिलीप, करमा मांझी, तहसीन रजा सहित 35 सीसीएलकर्मियों को सम्मानित किया गया. मैगजीन के रोहितलाल राम व शॉवेल ऑपरेटर राकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर तनवीर आलम, अजीत कुमार सिंह, अरुण मीणा, सत्येंद्र सिंह, बरतू मुंडा, मो याकूब, रामाशीष राम, राजेश, आरके ठाकुर, अनिल कुमार, दिनेश मालाकार, सिकंदर कुमार, सर्वेश, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, संतोष, चंदन कुमार, बैजनाथ मिस्त्री, जन्मेजय सिंह, सियाराम साह, सलीम सहजादा, संजय शर्मा, जवाहर यादव, दिनेश गोप, मंगरू महतो, अंजीत कुमार सिंह, राजेंद्र मुंडा, सोमर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है