खपिया गांव के कलुआटांड़ में लगा किसान मेला

खपिया गांव के कलुआटांड़ में लगा किसान मेला

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:28 PM

गिद्दी (हजारीबाग). सपोर्ट संस्था के बैनर तले खपिया गांव के कलुआटांड़ में शुक्रवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. मौके पर सपोर्ट संस्था के सचिव डॉ भवानी शंकर गुप्ता ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए यहां पर किसान मेला लगाया गया है. इसमें खाद्य सुरक्षा आजीविका संवर्धन परियोजना का सहयोग रहा है. मुखिया सिलबिना सोरेन, पंसस किनिया देवी, विनोद महतो ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. किसान मजबूत होंगे, तभी हमारा देश मजबूत बन सकता है. मेला में संस्था ने कृषि, पोषण वाटिका, पशुपालन, लाह की चूड़ी सहित मांडू महिला एग्रीकल्चर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉल के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गयी और होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. किसान मेला में परियोजना प्रबंधन श्वेता बारा, सपोर्ट संस्था के समन्वयक कुलदीप कुमार, अरुण यादव, परमेश्वर महतो, संजय कुमार महतो, गीता देवी, मनीष कुमार, रमेश कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार, सोना राम हांसदा, डॉली देवी, लक्ष्मी देवी, नमीता देवी, कविता देवी, वीणा देवी, गीता कुमारी, अनिता देवी, राधा देवी, सुषमा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version