Loading election data...

छठ की आराधना में जुटे शहरवासी, खरना के बाद अनुष्ठान शुरू

छठ की आराधना में जुटे शहरवासी, खरना के बाद अनुष्ठान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:32 PM

रामगढ़. महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ शहर व निकटवर्ती क्षेत्रों में पूजन सामग्री की दुकानें सजायी गयी हैं. सुभाष चौक पर दुकानें सजायी गयी है. बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की. पूजा की खरीदारी को लेकर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. देर शाम तक लोगों को महापर्व छठ की खरीदारी करते देखा गया. पूरा क्षेत्र छठमय हो गया है. मांडू. मांडू सीओ विमल कुमार सिंह ने बुधवार को अंचल के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआइ विभाग के लोगों को सड़क किनारे लगी लाइट को ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने तालाब में बैरिकेडिंग लगाने, छठव्रतियों को सड़क क्रॉसिंग में बैरिकेडिंग व पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा. उन्होंने छठ घाट में मेडिकल की टीम तैनात रहने को कहा. मौके पर मुखिया बैजनाथ राम, एनएचएआइ के विवेक सिंह, कुलदीप प्रसाद, अजय कुमार, अमित कुमार, भीम कुमार मौजूद थे. वहीं, मांडू व इसके आस -पास के क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर बाजार में रौनक देखी गयी. छठव्रतियों ने बुधवार को पूजन सामग्री की खरीदारी की. गुरुवार को अस्ताचलगामी व शुक्रवार सुबह भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version