कृषि के क्षेत्र में उपज वृद्धि में तकनीकों का करें प्रयोग : डीसी

कृषि के क्षेत्र में उपज वृद्धि में तकनीकों का करें प्रयोग : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:41 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आत्मा शासकीय निकाय व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में केंद्र प्रायोजित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, आत्मा एवं खाद्य व पोषण सुरक्षा योजना (वित्तीय वर्ष 2024 – 25) के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. आत्मा के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने बैठक में वर्ष 2023- 24 के लिए विभिन्न प्रशिक्षण, परिभ्रमण, कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित अन्य योजनाओं में किये गये कार्यों की जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में किये जाने वाले कार्यों व योजनाओं के प्रस्ताव के संबंध में बताया. उपायुक्त ने आत्मा के परियोजना निदेशक को आत्मा सहाय अनुदान की विभिन्न गतिविधियों, खाद्य व पोषण सुरक्षा योजना के संबंध में प्रत्यक्षण के लिए भूमि का चयन कर किसानों को नयी तकनीक का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. कृषक गोष्ठी के माध्यम से लाभ ले रहे किसानों की जानकारी अन्य किसानों तक पहुंचा कर कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज कर आय के स्रोत में वृद्धि करने व किसानों को बेहतर प्रशिक्षण देने काे कहा. अंतर जिला परिभ्रमण, अंतर जिला प्रशिक्षण, अंतर राज्यीय परिभ्रमण, अंतर राज्यीय प्रशिक्षण, अंतर राज्यीय परिभ्रमण, अंतरराज्यीय प्रशिक्षण को समय पर पूरा करने काे कहा. मौके पर उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश पिंगले, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version