एपेक्स के वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

एपेक्स के वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:22 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक ने मशाल जला कर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी में रख कर 50 मीटर दौड़, 75 मीटर दौड़, बॉल पासिंग, हाई जंप, हर्डल दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, टमाटर दौड़ सहित कई खेल का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखायी. खेल प्रशिक्षक आनंद तिग्गा व अनिता कुमारी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देता है. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गयी. उम्दा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. एक नजर में प्रतियोगिता के परिणाम : ग्रुप ए 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आलोक कुमार, द्वितीय अभय कुमार, तृतीय देवचरण कुमार, फ्रॉग दौड़ में प्रथम स्थान काव्या कुमारी, द्वितीय कनक मुंडा, तृतीय कुमार संजीव, शू सॉक्स दौड़ में प्रथम स्थान ओम कुमार, द्वितीय निशांत कुमार, तृतीय प्रह्लाद कुमार, ग्रुप बी 75 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आकाश कुमार, द्वितीय स्थान आयु कुमार, तृतीय स्थान आकाश कुमार, बॉल पासिंग दौड़ में प्रथम स्थान पीयूष महतो, द्वितीय स्थान सूरज कुमार, तृतीय स्थान आराध्या सिंह, कॉक फाइट में प्रथम स्थान बादल कुमार, द्वितीय स्थान आर्यन कुमार, तृतीय स्थान रामकुमार, ग्रुप सी 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रीयम मुर्मू, द्वितीय स्थान सोनाक्षी हंसदा, तृतीय स्थान अनु कुमारी, लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान शुभम कुमार, द्वितीय स्थान सुमित कुमार महतो, तृतीय स्थान अनूप कुमार, हाई जंप में प्रथम स्थान सुमित कुमार महतो, द्वितीय स्थान अनूप कुमार, तृतीय स्थान अरकम रजा, हर्डल दौड़ में प्रथम स्थान जिया कुमारी, द्वितीय स्थान कोमल कुमारी, तृतीय स्थान साक्षी हंसदा, ग्रुप डी शॉटपुट में प्रथम स्थान विद्या हंसदा, द्वितीय स्थान रिया कुमारी, तृतीय स्थान मनीषा कुमारी, जेवलिन थ्रो में प्रथम स्थान दिवाकर कुमार महतो, द्वितीय स्थान आशीष कुमार, तृतीय स्थान सूरज कुमार, डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पंकज कुमार, द्वितीय स्थान चंदन कुमार महतो व तृतीय स्थान नवनीत कुमार महतो को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version