19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवीके मांडू में कृषि चौपाल, किसानों को दी गयी जानकारी

केवीके मांडू में कृषि चौपाल, किसानों को दी गयी जानकारी

मांडू. कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीडी किसान पर चल रहे किसान चौपाल का प्रसारण किसानों के बीच दिखाया गया. सीधा प्रसारण में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार ) डॉ यूएस गौतम ने कृषि विज्ञान के केंद्रों के कार्यों की सराहना की. किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षण लेने के साथ निरंतर संपर्क में रहने को कहा. किसानों ने सब्जी एवं बागवानी विषय पर चर्चा की. कृषि विज्ञान केंद्र,मांडू के प्रभारी डॉ इंद्रजीत ने किसानों को वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी. उन्होंने किसानों से केंद्र में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से जुड़ कर मौसम पूर्वानुमान एवं पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह का लाभ लेने को कहा. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ धर्मजीत खेरवार ने कहा कि प्राकृतिक खेती से प्राप्त फसल आज के लिए ज्यादा लाभकारी होता है. केंद्र के सन्नी कुमार ने किसानों को प्रक्षेत्र का परिभ्रमण करा कर किसानों को केंद्र के प्रक्षेत्र नवीनतम तकनीक से लगी प्रदर्शन इकाइयों से अवगत कराया. मौके पर शशिकांत चौबे सहित 60 से अधिक किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें