कोयला हेराफेरी मामले में प्रबंधन ने की कार्रवाई, चार अधिकारियों पर गिरी गाज

कोयला हेराफेरी मामले में प्रबंधन ने की कार्रवाई, चार अधिकारियों पर गिरी गाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:11 PM
an image

सुरेंद्र /शंकर, रजरप्पा सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने कोयला हेराफेरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. अवैध तरीके से कोयला लोड करने वाले ट्रक पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, रजरप्पा के चार अधिकारियों पर गाज गिरी है. कोल डिपो में कार्यरत डिस्पैच टीम को यहां से हटा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से यहां पेलोडर और ऑपरेटर की मिलीभगत से ग्रेड – चार कोयला उठाव के बदले कुछ डीओ धारकों द्वारा ग्रेड -तीन कोयला का उठाव करा कर कोयले की हेराफेरी की जा रही थी. पूर्व में कोयले की गड़बड़ी करते पकड़े गये कई ट्रकों को अनलोड करा कर छोड़ दिया गया था. 29 मई को ट्रक (जेच 02 वाई – 3834) ने अहले सुबह ग्रेड चार कोयला के बदले ग्रेड तीन कोयला लोड कर लिया था. इसके बाद ट्रक को मौजूद अधिकारियों ने पकड़ लिया. उक्त ट्रक द्वारिका कोक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कोयले का उठाव करने गया था. इसके बाद ट्रक से आधा कोयले को अनलोड कर उसे रजरप्पा पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में रजरप्पा थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में प्रबंधन ने कोयला हेराफेरी में संलिप्त दो कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की है. दो बड़े अधिकारियों को शो-कॉज किया है. कोल डिपो में कार्यरत पूरी डिस्पैच टीम को ही यहां से हटा दिया गया है. प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था कोयला हेराफेरी का मामला : प्रभात खबर पिछले कई दिनों से लगातार रजरप्पा के कोल डिपो में कोयला हेराफेरी मामले को उठाता रहा है. 23 मई, 27 मई और 28 मई को इससे संबंधित समाचार भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद प्रबंधन ने यहां कार्रवाई की. उधर, प्रबंधन की इस कार्रवाई के बाद कोयला हेराफेरी करने वालों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version