सेल समिति ने की 18 से कोयला संप्रेषण ठप करने की घोषणा
कोयला रोकने की घोषणा
भुरकुंडा. भुरकुंडा लोकल सेल सेंटर में बुधवार को भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति की बैठक हुई. बैठक में सेल के मामले में चर्चा करते हुए 18 जून से बलकुदरा खदान का कोयला संप्रेषण अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की गयी. कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन कुछ लोगों के इशारे पर रोड सेल को बाधित करने का काम कर रहा है. रोड सेल समिति ने सकारात्मक कदम उठाते हुए विभिन्न विस्थापित समितियों से वार्ता करते हुए समन्वय बनाने का प्रयास भी किया, लेकिन विस्थापित समितियों द्वारा नाजायज मांग करने व मजदूरों की अनदेखी करने के कारण वार्ता सफल नहीं हो सकी. हमारी समिति का हमेशा से मानना है कि रोड सेल का आधार मजदूर हैं. पिछले 10 वर्षों से पे लोडर लोडिंग होने के बावजूद मजदूरों को उनका मेहनताना दिया जाता रहा है. बैठक में गिरधारी गोप, रावेल एक्का, प्रेम कुमार साहू, शंकर पासवान, विनोद राम, दर्शन गंझू, मुकेश पासवान, राजदेव मुंडा, मनोज मांझी, शिवलाल बेदिया, कालेश्वर बेदिया, गोविंद बड़ाइक, बालक करमाली, ताराचंद करमाली, बालेश्वर पासवान, महेंद्र बेदिया, इंद्रदेव मुंडा, सन्नी तिर्की, रेवती रमण, अजय सिंह, रवींद्र सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है