भुरकुंडा. भारी बारिश के कारण भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सौंदा-रिवर साइड मार्ग पर कई जगह पेड़ गिर जाने के कारण करीब आठ घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. सौंदा दोमहुान में दामोदर का जलस्तर बढ़ने से जलापूर्ति ठप पड़ गयी है. सौंदा डी, बलकुदरा व गेगदा गांव में करीब आधा दर्जन कच्चे घरों के ढहने की सूचना है. कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जगह-जगह बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से कई घंटे तक सीसीएल की बिजली व्यवस्था ठप रही. बारिश के कारण बलकुदरा खदान से भी कोयले की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई. भुरकुंडा बाजार में लोगों की कम आवाजाही रही. इधर, नलकारी व दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में भी पानी प्रवेश कर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है