सिरका कोलियरी में दूसरे दिन भी कोयला ढुलाई बाधित रही

सिरका कोलियरी में दूसरे दिन भी कोयला ढुलाई बाधित रही

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:44 PM
an image

गिद्दी. रोड सेल मजदूरों की बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर रोड सेल संचालन समिति व रैयत विस्थापित मोर्चा ने शनिवार को दूसरे दिन भी सिरका कोलियरी में कोयला ढुलाई बाधित रखा. रोड सेल संचालन समिति व मोर्चा के लोग सिरका कांटा घर के पास एकजुट हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. रोड सेल संचालन समिति के इस आंदोलन से सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. रोड सेल संचालन समिति ने चेतावनी दी है कि मजूदरों की बकाया मजदूरी का भुगतान अविलंब नहीं होगा, तो सोमवार से सिरका परियोजना का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. आंदोलन में राजेश बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, कालीचरण महतो, जगनारायण बेदिया, अमरलाल महतो, अर्जुन बेदिया, बादल करमाली, मुखलाल बेदिया, छोटेलाल महतो, मदन राम, नवीन साव, सोहराय किस्कू, मनाराम मांझी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version