गिद्दी. लोकल सेल मजदूरों की बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर रैयत विस्थापित संचालन समिति ने शुक्रवार से सिरका परियोजना में कोयला ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है. समिति ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जब तक मजदूरों के बीच मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. रैयत विस्थापित संचालन समिति के लोग सुबह नौ बजे सिरका कांटा घर के पास पहुंचे और कोयला ढुलाई का कार्य रोक दिया. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी व रामगढ़ विधायक ममता देवी के मौखिक आदेश के बाद भी मजदूरों के बीच मजदूरी का भुगतान लिफ्टरों द्वारा नहीं किया जा रहा है. इससे मजदूरों में नाराजगी है. आंदोलन में राजेश बेदिया, कालीचरण महतो, जगनारायण बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, कुंवर महतो, अर्जुन बेदिया, सोहराय मांझी, मनाराम मांझी, छोटेलाल महतो, बालकिशुन महतो, मनिनाथ सिंह, मुखलाल महतो, नवीन, मदन, इरफान, रमेश, काशी बेदिया, संजय, विनोद, चितरंजन, तिलेश्वर, शिबू, करमचंद, महेंद्र, कुलदीप, समीर मुर्मू, रमेश मुर्मू, लालचंद, रूपण, रमेश महतो, लालकुमार, लालदेव, संतोष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है