अवैध तरीके से क्रशर संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें
अवैध तरीके से क्रशर संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें
प्रतिनिधि, रामगढ़
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. उपायुक्त ने अवैध मुहानों से खनन होने से संबंधित सूचना मिलने पर उसे अच्छी तरह बंद कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने एवं अवैध मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने को लेकर सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों एवं एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करने व बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रशर संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. उसे तत्काल अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाये गये जांच अभियान के दौरान जब्त खनिज के नियम के अनुसार नीलामी की कार्रवाई काे कहा. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चिह्नित छह बालू घाटों के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करते हुए बालू घाटों का नियमित संचालन शुरू करने काे कहा. उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य बालू घाटों को भी चिह्नित कर उनकी बंदोबस्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है