सीसीएल सीवीओ ने सीसीएल कुजू क्षेत्र का किया दौरा
सीसीएल सीवीओ ने सीसीएल कुजू क्षेत्र का किया दौरा
कुजू. सीसीएल चीफ विजिलेंस ऑफिसर पंकज कुमार ने बुधवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र का दौरा किया. वह सीसीएल कुजू क्षेत्र के जीएम कार्यालय में पहुंचे. यहां उन्होंने जीएम राजीव कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए परियोजनाओं का जानकारी ली. बाद में उन्होंने जीएम के साथ तोपा परियोजना कार्यालय जाकर ओपनकास्ट खान पहुंच कर व्यू प्वाइंट से खनन फेस के बारे में जानकारी ली. खनन से लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए किये गये उपाय से संबंधित जानकारी ली. यहां खान प्रबंधक एमके सिंह व अन्य अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी. इसके बाद पुन: जीएम कार्यालय पहुंचकर कुजू क्षेत्र की सभी परियोजना के पीओ, क्षेत्र के विभिन्न विभागों के स्टॉफ ऑफिसर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोलियरियों से कोयला ढुलाई में लगे वाहनों में वैकिल ट्रैकिंग सिस्टम पर जोर दिया. कांटा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को हर हाल में दुरुस्त रखने को कहा. मौके पर विजिलेंस विभाग के अजय कुमार के अलावा प्रोजेक्ट इंजीनियर इएंडएम अरनब पॉल, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है