फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या

फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:57 PM
an image

कुजू. नयाबाजार टांड़ निवासी कुणाल सिंह उर्फ छोटू (31 वर्ष, पिता रामपुकार सिंह) ने गुरुवार रात अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुजू पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, गुरुवार की रात मां भोजन लेकर जब कुणाल के कमरे की ओर गयी, तो कमरे का दरवाजा बंद देखा. काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अपने पति रामपुकार सिंह को इसकी जानकारी दी. सभी लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला, तो देखा कि कुणाल सिंह पंखे के सहारे गले में फांसी लगा कर झूल रहा था. उसे नीचे उतार कर स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कुणाल सिंह की पत्नी अपने तीन माह के बच्चे के साथ मायके में थी. कुणाल अपने संबंधी से पूर्व में लिये गये पैसे की देनदारी को लेकर पिछले एक सप्ताह से तनाव में था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मानसिक रूप से तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. शव का अंतिम संस्कार रामगढ़ दामोदर नद तट पर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version