20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू पुलिस ने विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलाया

दुर्गापुर से करीब एक माह से लापता 26 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को कुजू पुलिस द्वारा परिजनों से मिलाया गया.

फोटो फाइल संख्या 29 कुजू ए: पुलिस के साथ लापता युवक व उसके मामा कुजू. दुर्गापुर से करीब एक माह से लापता 26 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को कुजू पुलिस द्वारा परिजनों से मिलाया गया. कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय ने बताया कि गत 26 अप्रैल की देर रात गश्ती के दौरान फोरलेन सड़क पर मानसिक विक्षिप्त हालत में युवक मिला. जिसके बाद पुलिस ने इलाज करवाया व खाना खिलवाया. साथ ही, मानसिक विक्षिप्त युवक से घर का पता पूछताछ करने पर युवक केवल बंगला भाषा में केवल एनजीपी पश्चिम बंगाल का जिक्र कर रहा था. इसके बाद कुजू पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बानरहाट पुलिस से संपर्क किया. जिससे युवक के परिजनों का पता चल पाया. इसके बाद सिलीगुड़ी निवासी विक्षिप्त युवक के मामा धनेश्वर राय कुजू पहुंचकर युवक को अपने साथ ले गये. इधर उसके मामा ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक सालाबारी पूर्वा डूरामारी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला प्रमोद राय का एकलौता पुत्र 26 वर्षीय प्रकाश राय है. वह अपनी मां कल्पना राय के साथ रिनपास अस्पताल रांची में इलाज कराने के लिए एक माह पूर्व, पश्चिम बंगाल से ट्रेन से चला था. इसी बीच दुर्गापुर के आसपास से प्रकाश अचानक लापता हो गया. माता- पिता सहित कई परिजनों द्वारा प्रकाश की खोजबीन की गयी. लेकिन प्रकाश का कोई सुराग नहीं मिला. अंततः हताश परिजन प्रकाश को ट्रेन से कट कर मर जाने की बात स्वीकार कर चुके थे. वहीं परिजन भी एक माह पूर्व प्रकाश के गुम होने को लेकर बानरहाट थाना में लिखित सूचना दी थी. भांजे के मिलने के बाद मामा ने पुलिस टीम का आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें