कुरमी विकास मोर्चा ने सड़क जाम आंदोलन किया

भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा, आजसू, जेएलकेएम, कुर्मी संगठन समेत विपक्षी दलों द्वारा घोषित झारखंड बंद का वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में असर दिखा

By VIKASH NATH | March 27, 2025 4:05 PM

फोटो 27 घाटो 1 सड़क जाम किए कुरमी नेता व अन्यघाटोटांड़.:भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा, आजसू, जेएलकेएम, कुर्मी संगठन समेत विपक्षी दलों द्वारा घोषित झारखंड बंद का वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में असर दिखा. सुबह छह बजे से ही बंद समर्थक वेस्ट बोकारो के हाउसिंग मोड़ में रामगढ़-घाटोटांड़ मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर वाहनों का आवागमन रोक दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क जाम आंदोलन के कारण कोयला परिवहन सहित सभी तरह के भारवाहक वाहन , यात्री वाहन व निजी वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक ठप रहा. यहां सड़क जाम आंदोलन कुरमी विकास मोर्चा के बैनर तले किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय संरक्षक सह आजसू पार्टी नेता हेमलाल महतो ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. यहां न तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. सड़क जाम आंदोलन में मुख्य रूप से कुरमी नेता गिरधारी महतो, बिहारी महतो, बासुदेव महतो, रूपलाल महतो, रंगीला महतो, शिव महतो, बलकु महतो, भूदेव महतो, बालेश्वर तुरी, मदन तुरी, धनेश्वर तुरी, धर्मेंद्र रजवार,अनुज महतो, रामलक्ष्मण महतो, रामचंद्र राम, विनोद महतो, राजू महतो आदि शामिल थे.

..चार घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिग कार्य ठप रहा

केदला. भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में कोयलांचल में बंदी का मिला जुला असर रहा. विभिन्न दल के नेताओं ने हाउसिंग मोड़ को जाम रखा. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. चार घंटे तक सीसीएल परियोजनाओं का कोयला ट्रांसपोर्टिग कार्य ठप रहा. सीसीएल की केदला वाशरी, झारखंड उत्खनन परियोजना व परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के लोकल सेल से कोयला लेकर लोड ट्रक परियोजना में खड़ा रहा. वही अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्य अन्य दिनों की तरह संचालित होता रहा. बंदी के कारण बिहार, जमशेदपुर व रांची जाने वाली बसें भी नहीं चली. घटना से विभिन्न दल के नेताओं में रोष का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है