समिति से आवेदनों के अनुमोदन के बाद लाभुकों का खाता खोलें : डीडीसी

अनुमोदन के बाद लाभुकों का खाता खोलें : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:52 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्यों को बताया गया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा बकरा विकास योजना के तहत 1003, सूकर विकास योजना के लिए 206, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट के लिए 113, ब्रायलर कुक्कुट विकास योजना के लिए 209 व बत्तख चूजा वितरण योजना के लिए 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गव्य विकास के क्षेत्र में दो गाय, भैंस की योजना के लिए 90, गाय/भैंस की योजना के लिए 17, गाय -भैंस की योजना के लिए आठ, हस्तचलित चैफ कटर के लिए 10, विद्युत चलित चैफ कटर के तहत 19, मिल्किंग मशीन (चार बकेट) के लिए एक, पनीर व खोवा मेकिंग यूनिट के लिए एक, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट के लिए 82, डीपबोरिंग के लिए 46 एवं काउ मैट के लिए तीन लाभुकों तथा जोड़ा बैल योजना के लिए 31 लाभुकों की सूची जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के लिए भेजी गयी है. उप विकास आयुक्त ने जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर लाभुकों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने जिला स्तरीय समिति से आवेदनों के अनुमोदन के बाद जल्द लाभुकों का खाता खोलने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version