पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें : विधायक
पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें : विधायक
बरकाकाना. बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना के तत्वावधान में रविवार को क्षेत्र के पांच विद्यालयों की दसवीं के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंच अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने की. मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, ओपी प्रभारी अख्तर अली उपस्थित थे. विभिन्न विद्यालयों के टॉप टेन 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मंच अध्यक्ष श्री करमाली ने बीते एक वर्ष के मंच द्वारा किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षा से विकास के रास्ते खुलते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही. महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है. ओपी प्रभारी ने संकल्पित होकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए सार्थक दिशा में मेहनत करने का संदेश दिया गया. संचालन डॉ शहनवाज खान ने किया. डॉ खान ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी, जो प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को तैयारी करने में मददगार साबित होगी. मौके पर एसके सहारे, धनंजय यादव, उमेश महतो, प्रदीप चक्रवर्ती, पंचदेव करमाली, सुशील कुमार, सुरपति देवी, देवकीनंदन बेदिया, जीएस राय, संजय शर्मा, महावीर राम, सोनी महतो, फरीदा खातून, पूर्णिमा देवी, निशा परवीन, देवकी बेदिया, रामा ठाकुर, गुड्डू कुमार, दिनेश करमाली उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है