गिद्दी (हजारीबाग) : स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के सुरेश बेदिया व काजिम अंसारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी व रैलीगढ़ा पीओ को अलग-अलग पत्र दिया है. पत्र में रैलीगढ़ा लोकल सेल में बरती जा रही अनियमितता का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मजदूरों के नाम पर लूट हो रही है.
ट्रक मालिक से लोडिंग खर्च के नाम पर जो वसूली की जाती है, उतना पैसा मजदूरों को नहीं मिलता है. इसमें प्रबंधन भी शामिल है. पत्र के माध्यम से रैलीगढ़ा लोकल सेल में स्थानीय, विस्थापित, प्रभावित व बेरोजगारों को रोजगार देने, मजदूरों के नाम पर अवैध वसूली बंद करने, मजदूरों को मानक नियमों के अनुसार उचित भुगतान काउंटर से करने की मांग की गयी है. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि हमारी मांगों पर एक सप्ताह के अंदर विचार नहीं होगा, तो शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया जायेगा.
Posted by : Pritish Sahay