सरकार से शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन की बहाली करने की मांग
सरकार से शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन की बहाली करने की मांग
मगनपुर. झारखंड में प्रशिक्षण प्राप्त लाइब्रेरियन सदस्यों ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में झारखंड प्रशिक्षित लाइब्रेरियन संघ ने रविवार को हेमतपुर स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें सदस्यों ने सरकार से शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन की बहाली करने की मांग करते हुए कहा कि झारखंड बने 24 वर्ष हो गये हैं, लेकिन अब तक लाइब्रेरियन की नियुक्ति नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके कारण राज्य में प्रशिक्षण प्राप्त 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. सभी बहाली की प्रतीक्षा में हैं. संघ के याकूब अंसारी ने कहा कि राज्य के बड़े-बड़े विश्व विद्यालय में लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई हो रही है. महंगा शुल्क चुकता कर छात्र इसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि एक दिन बहाली निकलेगी, लेकिन सरकार द्वारा इसपर कोई ठोस पहल नहीं की गयी. इस दौरान अस्थायी कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक अंजनी कुमार, अध्यक्ष मो याकूब अंसारी, सचिव एस महतो, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी, संगठन मंत्री पिंकू साव, सह सचिव अभिषेक खत्री को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है