गिद्दी वाशरी लोकल सेल को लेकर प्रदर्शन 30 को
गिद्दी वाशरी लोकल सेल को लेकर प्रदर्शन 30 को
गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक शुक्रवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. बैठक में गिद्दी वाशरी लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर 30 दिसंबर को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि 21 जनवरी को उत्तरी छोटानागपुर स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जायेगा. इसमें डाड़ी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने तथा ब्रांच व लोकल कमेटी गठित करने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि प्रखंड सम्मेलन फरवरी माह में, जिला सम्मेलन मार्च माह में तथा राज्य सम्मेलन अप्रैल माह में किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि 18 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी तक जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा तथा 26 जनवरी को झंडोत्तोलन और संविधान के उद्देशिका का पाठ किया जायेगा. बैठक में आरडी मांझी, पच्चू राणा, राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी, अजीत प्रजापति, रसका मांझी, सुरेश बेदिया, सुनील किस्कू, शक्ति बेदिया, राजकुमार लाल, कुलेश्वर राम, रामू सिंह, सोमर महली, महेश बेदिया, भोला साहू, आजाद अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है