.रैलीगढ़ा दो तल्ला के जर्जर क्वार्टर में रहने वाले लोगों को मिलेगा नोटिस
.रैलीगढ़ा दो तल्ला के जर्जर क्वार्टर में रहने वाले लोगों को मिलेगा नोटिस
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी एएन सिंह ने की. बैठक में रैलीगढ़ा परियोजना के विस्तारीकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि मुंडा धौड़ा से तीन घरों को अविलंब दूसरे जगह शिफ्ट नहीं किया जायेगा, तो रैलीगढ़ा परियोजना बंद हो सकती है. रैलीगढ़ा परियोजना से हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. बैठक में कहा गया कि मुंडा धौड़ा के लोगों से जल्द बातचीत की जायेगी. प्रबंधन का प्रस्ताव उन्हें स्वीकार नहीं होगा, तो पुलिस-प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा. बैठक में रैलीगढ़ा परियोजना विस्तारीकरण में बाधा डालने वालों को नोटिस देने की बात कही गयी. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन परियोजना विस्तार के लिए जो भी कदम उठायेगा, हमलोग उनके साथ हैं. कहा गया कि रैलीगढ़ा दो तल्ला में कई क्वार्टर जर्जर हैं. कभी भी यहां हादसा हो सकता है. प्रबंधन ने कहा कि इसका सर्वे कर उन्हें जल्द नोटिस दिया जायेगा. वह लोग नहीं हटेंगे, तो इसके लिए वह खुद जिम्मेवार होंगे. बैठक में मैनेजर कैलाश कुमार, शिवकुमार साहा, सुभाष यादव, शिवा, धनेश्वर तुरी, चंद्रशेखर वर्मा, प्रेमचंद शर्मा, महादेव मांझी, दशरथ करमाली, मुखिया गुंजन साव, कमल सिंह घटवार, साबिर अंसारी, प्रदीप रजक, कुंजलाल प्रजापति, प्रकाश महली, तालेश्वर महतो, सुलेंद्र घांसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है