पीवीयूएनएल में कोयला पहुंचाने के लिए हुआ लोको परीक्षण
पीवीयूएनएल में कोयला पहुंचाने के लिए हुआ लोको परीक्षण
पतरातू. पीवीयूएनएल के निर्माणाधीन पावर प्लांट में कोयले की आपूर्ति के लिए लोकोमोटिव का सफल परीक्षण किया गया. कंपनी के सीइओ आरके सिंह, जीएम देवदीप बोस, जीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, मनीष खेत्रपाल की मौजूदगी में पहला लोकोमोटिव पहुंचा. सीइओ ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जो पतरातू परियोजना की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा. इधर, प्लांट को कोयला आपूर्ति परीक्षण के लिए पतरातू यार्ड से डीजल लोकोमोटिव को पतरातू स्टेशन प्रबंधक एस सांगा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मालूम हो कि प्लांट तक करीब तीन किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का काम राइट्स कंपनी ने किया है. प्लांट में चार लोकोमोटिव रहेगा, जो पतरातू यार्ड से प्लांट तक कोयला पहुंचाने का काम करेगा. मौके पर राइट्स के आशुतोष चौधरी, इंजीनियर निशुल शुक्ला, वीएस त्रिपाठी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है