Durga Puja: रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में ऐसी होती है दुर्गा पूजा, शक्तिपीठ का है विशेष महत्व
दुर्गा पूजा में रामगढ़ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में विशेष धूम होती है. यहां नवरात्रि के दौरान पूजा करने का विशेष महत्व होता है. नवरात्र के दौरान यहां फूलों से पूरे मंदिर को सुसज्जित किया जाता है.
Durga Puja : शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. दुर्गा पूजा को लेकर राज्य भर के मंदिरों और पूजा पंडालों में तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में इस दौरान विशेष धूम रहती है. ऐसा माना जाता है कि मां सती की योगनियां भूखी थी उनकी भूख मिटाने के लिए मां ने अपने सिर को काट लिया था. लोगों का मानना है कि मां के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
कोलकाता से आए कारीगर अपने हाथों से सजा रहे विशेष फूल
शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका देवी के मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. यहां एक दर्जन से अधिक कारीगर कोलकाता के विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को सजा रहे है. जिससे पूरा मंदिर प्रक्षेत्र फूलों की खुशबू से महक उठा है.
रजरप्पा में हर साल नवरात्रि में सजता है मैया का भव्य दरबार
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष नवरात्र को लेकर मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप दिया जाता है, जो मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गे की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री की पूजा हुई. पुजारियों ने बताया कि रजरप्पा में नवरात्र का विशेष महत्व है. यहां नौ दिनों तक मां दुर्गे की नौ रूपों की पूजा होती है. सुबह में पट खुलने के बाद मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना, दोपहर में मां को भोग लगाया जाता है और संध्या में श्रृंगार और भव्य आरती की जाती है.