महायज्ञ में बह रही है आस्था, भक्ति व शक्ति की गंगोत्री
महायज्ञ में बह रही है आस्था, भक्ति व शक्ति की गंगोत्री
रामगढ़. बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर के प्रांगण में सतचंडी और महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यजमान आशीष अग्रवाल व उनकी पत्नी ममता अग्रवाल पूजन कर रहे हैं. आचार्य पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा व प्रधान पुजारी ने पूजन कराया. महायज्ञ में मानस व्यास पंडित रवींद्र पांडेय, सतेंद्र दुबे, सुरेश पांडेय, राजू पाठक, उपेंद्र पाठक, संजय पाठक, ब्रजेश पाठक, रास बिहारी पांडेय व चंदन पांडेय बतौर पाठकर्ता हैं. प्रतिदिन श्रीगणेश पूजन सहित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जा रहा है. पूजन के बाद सतचंडी व अपराह्न में महायज्ञ का पाठ होता है. शाम में प्रतिदिन हवन भी किया जा रहा है. मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को हवन व भंडारा के बाद महायज्ञ संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है