समुचित इलाज के अभाव में महिला वार्ड सदस्य की मौत
समुचित इलाज के अभाव में महिला वार्ड सदस्य की मौत
गिद्दी (हजारीबाग). समुचित इलाज के अभाव में कनकी पंचायत की वार्ड सदस्य दशमी हांसदा (30 वर्ष) की मौत शनिवार को हो गयी. वह गरीब आदिवासी महिला थी. इलाज कराने के लिए पति ने कई लोगों से एक लाख से अधिक कर्ज लिया है. राशन कार्ड में दशमी का नाम नहीं था. इसके कारण उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया. सरकार की कई योजनाएं हैं, लेकिन उसे एक भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. दशमी देवी कनकी पंचायत की वार्ड नंबर दो की वार्ड सदस्य थी. वह पिछले कई माह से किडनी रोग से ग्रसित थी. पति लालजी सोरेन दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाता है. वह बीमार पड़ी, तो घर में आर्थिक तंगी बढ़ गयी. लालजी सोरेन ने उसके इलाज के लिए कई लोगों से कर्ज लिया है. कुछ अपने परिजनों से भी उसने पैसा लिया है. दशमी हांसदा की मौत से लालजी सोरेन के सामने कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं. दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति लालजी सोरेन का कहना है कि कर्ज का पैसा चुकाना अब मेरे लिए मुश्किल हो गया है. राशन कार्ड है. महीने में सिर्फ पांच किलो अनाज मिलता है. आयुष्मान कार्ड रहता, तो हम समुचित ढंग से इलाज करा सकते थे. पैसे के अभाव में हम अपनी पत्नी को नहीं बचा पाये. लालजी सोरेन ने कहा कि मेरा घर मिट्टी व एसबेस्टस सीट का है. आयुष्मान कार्ड के लिए पदाधिकारियों से की थी बातचीत, लेकिन नहीं बनी बात : पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो व उपमुखिया पिंटू कुमार साव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए हमलोगों ने प्रखंड के पदाधिकारी से बातचीत की थी, लेकिन बात नहीं बनी. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वह गरीब आदिवासी महिला थी. उसकी मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है