जेवर सफाई के नाम पर महिला से हार की ठगी

महिला से की हार की ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:43 PM

गिद्दी (हजारीबाग). रैलीगढ़ा में दो युवकों ने शनिवार को जेवर सफाई के नाम पर महिला से सोने की हार ठग ली. युवकों की खोजबीन कई जगहों पर की गयी, लेकिन नहीं मिले. रैलीगढ़ा के सीसीएल सुरक्षाकर्मी नंदकुमार राय के क्वार्टर में सुबह 10.30 बजे दो युवक बाइक से पहुंचे. युवकों ने श्री राय की पत्नी माला देवी से कहा कि हमलोग जेवर की सफाई करते हैं. महिला ने युवकों को पायल सफाई करने के लिए दिया. युवकों ने पायल सफाई कर महिला को दे दिया. इसके बाद युवकों ने महिला से सोने की हार सफाई के लिए ले ली. युवकों ने महिला से हल्दी और गर्म पानी मांगा. इसके बाद दोनों युवक बहाना बना कर वहां से भाग गये. युवकों की उम्र 25-30 के आस-पास थी. नंदकुमार राय ने कहा कि सोने की हार लगभग डेढ़ भर थी. उधर, गिद्दी रैलीगढ़ा परियोजना के अधिकारी राजेंद्र पाटिल की तबीयत अचानक ड्यूटी के दौरान बिगड़ गयी. उन्हें गिद्दी अस्पताल लाया गया. नयीसराय के बाद उनका इलाज मेडिका रांची में चल रहा है. मजदूरों से पता चला कि उन्हें हृदय संबंधी परेशानी उत्पन्न हो गयी थी. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक-ठाक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version