मैनुअल परमिट चालान से भेजा जायेगा खनिज

मैनुअल परमिट चालान से जायेगा खनिज

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:17 PM

रामगढ़. झारखंड स्टेट डाटा सेंटर में नये फायरवेल का माइग्रेशन किया जा रहा है. इस वजह से 13 अप्रैल को दिन के एक बजे से 16 अप्रैल सुबह आठ बजे तक जेएचएसडीसी में होस्टेड जीम्स पोर्टल में से किसी प्रकार का ऑनलाइन परमिट चालान का कार्य बाधित किया जा रहा है. इससे कोयला संप्रेषण का कार्य बाधित रहेगा. बिजली संयंत्र व अन्य आवश्यक स्थानों पर आपूर्ति के लिए मैनुअल चालान के माध्यम से संप्रेषण किया जायेगा. मैनुअल चालान जिला खनन कार्यालय द्वारा जारी किया जायेगा. बाद में ऑनलाइन होने पर मैनुअल चालान को अपलोड किया जायेगा. आज रामगढ़ क्षेत्र में कोयला संप्रेषण में काफी परेशानी हुई. पूरे जिले के कोयला संप्रेषण बाधित है.

Next Article

Exit mobile version