मैहर एलॉय फैक्ट्री रउता में करंट से मजदूर की मौत
मैहर एलॉय फैक्ट्री रउता में करंट से मजदूर की मौत
कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के रउता स्थित मैहर एलॉय फैक्ट्री में रविवार सुबह करंट से एक मजदूर की मौत हो गयी. कुजू पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री परिसर में हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, चुंबा निवासी बबलू पांडेय सुबह फैक्ट्री पहुंच कर काम कर रहा था. इसी बीच, अचानक उसे करंट लग गया. इससे वह बेहोश होकर गिर गया. उसे रांची रोड स्थित अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर फैक्ट्री परिसर में हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों के साथ वार्ता की. इसमें मृतक के परिजनों को 15 लाख व पीएफ की राशि बैंक खाता में जमा करने के साथ उसके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेवारी का आश्वासन दिया. इधर, सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री में आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद प्रबंधन लापरवाही बरतते हुए मजदूरों के जान के साथ मजाक कर रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से फैक्ट्री परिसर में मजदूरों के लिए कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है