अपराधिक गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज मामलों को निबटायें : एसपी
अपराधिक गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज मामलों को निबटायें : एसपी
रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एसपी ने सभी थाना, ओपी प्रभारी को लंबित कांड व संगठित अपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध दर्ज कांड, वारंट, कुर्की के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. संगठित अपराधिक गिरोह के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने काे कहा. एसपी ने सभी थाना व ओपी प्रभारी को थाना में आनेवाले आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने, डायल 112 अंतर्गत जनता द्वारा की गयी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, नशीले पदार्थ के सेवन की रोकथाम के लिए स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच इसके सेवन से होने वाली बीमारियों के संबंध में जागरूक करने, सड़क दुर्घटना में आमजन की मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रतिदिन वाहन जांच कर बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालक के विरुद्ध जुर्माना, अभियोजन चलाने, जेल से रिहा हुए अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद सहित सभी अंचल निरीक्षक, ओपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है