रामेश्वर ने दुलमी में की चुनावी दौरा, ममता को वोट देने की अपील
रामेश्वर ने दुलमी में की चुनावी दौरा, ममता को वोट देने की अपील
दुलमी. झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बोंगासौरी, नीचे टोला, गढ़ा पार, खतरीमारा, मंदिर टोला, महली टोला के लोगों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. झारखंड सरकार ने किसानों के दो लाख तक का ऋण माफ कर दिया है. लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. मौके पर प्रकाश करमाली, इनाम अंसारी, सुरेंद्र करमाली, अनिल मुंडा, दुर्गा प्रसाद महतो, विगल करमाली, पंकज मिर्धा, नागेंद्र महली, अलीम अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी, जब्बार अंसारी, ताहिर अली, आशा देवी, झुनको देवी, गुड़िया देवी, यूसुफ अंसारी, गफ्फार अंसारी, वजीउल्लाह अंसारी मौजूद थे. उधर, कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में रविवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इस दौरान कुल्ही, पांचा, बोंगाई, गंधौनिया, जमुआ बेड़ा, हरहद कंडेर, बगराई, प्रियातु, पोटमदगा गांवों का भ्रमण कर ममता देवी को वोट देने की अपील की. मौके पर लिलेश्वर महतो, रमेश शर्मा, छोटन महतो, युगल किशोर महतो, ठाकुर दास महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है