प्रबंधक ने कोयला चोरी से किया मना, तो चोरों ने किया हमला

प्रबंधक ने कोयला चोरी से किया मना, तो चोरों ने किया हमला

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:22 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). सिरका परियोजना में कोयला चोरी करने से मना करने पर चोरों ने शनिवार शाम खान प्रबंधक पर हमला कर दिया. उनके साथ गाली -गलौज की. उन्हें गैंता से मारने की कोशिश भी की गयी. इस संबंध में सिरका खान प्रबंधक ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी मिली है कि सिरका परियोजना के कोयला स्टॉक से कई लोग शाम में कोयला चोरी कर रहे थे. इस दौरान खान प्रबंधक वहां पहुंचे और कोयला चोरी करने से मना किया. इसके बाद वह लोग उन पर टूट पड़े. कोयला चोरी कर रहे लोगों ने कहा कि यह माइंस हमारी है. जब चाहेंगे, तब यहां से कोयला ले जायेंगे. हमलोगों को कोई नहीं रोक सकता है. इसके बाद कोयला चोरों ने खान प्रबंधक पर हमला कर दिया. इसी दौरान, सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गये. मालूम हो कि पिछले वर्ष कोयला चोरों ने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की थी. यहां पर कोयला चोरों के आगे सुरक्षाकर्मी व प्रबंधक बेवस नजर आते हैं. मजदूरों का कहना है कि यहां पर हर दिन बड़ी मात्रा में कोयला की चोरी होती है. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. रामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version