कुजू. कुजू व आस- पास के क्षेत्रों में बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. सीसीएल तोपा परियोजना के छह नंबर चटनियां बस्ती के पास पानी के तेज बहाव में हेसागढ़ा से सीसीएल तोपा कांटा घर जाने वाला मार्ग बह गया. इससे लोकल सेल में लगने वाले ट्रक व सीसीएल कुजू रेलवे साइडिंग में आने वाले हाइवा का परिचालन ठप पड़ गया. इधर, परियोजना की खदान में भी पानी भर जाने से कई मशीन डूब गयी. हेसागढ़ा चौथा नदी का पानी चरण पहाड़ी स्थित चैतन्य महाप्रभु के मंदिर के दीवार को तोड़ते हुए घुस गया. नाली निर्माण नहीं होने के कारण हेसागढ़ा सीसीएल क्वार्टर के घरों में पानी घुसा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है