रामगढ़ के साथ मांडू की जनता के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी : विधायक

रामगढ़ के साथ मांडू की जनता के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:55 PM

कुजू. थोड़ी चूक के कारण हम सभी को मांडू विधानसभा क्षेत्र में हार मिली है, लेकिन आने वाला समय आपका होगा. आप लोगों को घबराना नहीं है. राज्य में आपकी सरकार है. उक्त बातें रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कही. वह शनिवार को इंडिया गठबंधन के चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा बैठक सह वनभोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह रामगढ़ ही नहीं, बल्कि मांडू की जनता के हर सुख -दुख में भी हमेशा खड़ी रहेंगी. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हम विधायक रहे या न रहे, पर 24 घंटे जनता की सेवा में हैं. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, शहजादा अनवर, बलजीत सिंह बेदी, रियाज अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमार महेश सिंह, लाली बेदिया ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर महतो ने की. संचालन सुरेशचंद्र पटेल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू ने किया. इसके बाद इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता वनभोज में शामिल हुए. मौके पर सीपी संतन, सुधीर सिंह, मोहरलाल महतो, खागेश्वर महतो, पुनीत करमाली, कामेश्वर प्रसाद, जोया प्रवीन, कामेश्वर प्रसाद, महेश ठाकुर, बसंत महतो, पुनीत करमाली, मंसूर अली, मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा, नीरज झा, विनोद बिहारी महतो, रामप्रसाद महतो, हरि महतो, रामाशंकर महतो, रोहन महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version