उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा के अध्यक्ष सूरज बेसरा के नेतृत्व में लोगों ने महाप्रबंधक अजय सिंह को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें पोटंगा के 12 टोला के बेरोजगार विस्थापित ग्रामीणों को कार्तिक माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में प्राथमिकता के आधार पर झारखंड सरकार के नियमानुसार 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने, न्यू बिरसा परियोजना में चल रहे कार्तिक माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत बाहरी मजदूरों को हटाने, न्यू बिरसा रोड सेल में प्रतिमाह 50 हजार टन कोयला का ऑफर देने, प्रतिदिन 100 गाड़ी लगाने की मांग की गयी. विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा के नेताओं ने कहा कि यदि सात दिनों के अंदर मुद्दों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो 12 दिसंबर से न्यू बिरसा परियोजना में कामकाज ठप करा दिया जायेगा. मांग पत्र सौंपने वालों में संरक्षक सोनाराम मांझी, अध्यक्ष सूरज बेसरा, सचिव जीतन मुंडा, कोषाध्यक्ष संजय करमाली, गणेश गंझू, मोहन सोरेन, विश्वनाथ मांझी, विनोद हेंब्रम, सन्नी सोरेन, सीताराम मांझी, झन्नाराम सोरेन, महावीर मुर्मू, मन्नाराम टुडू, कामेश्वर मुंडा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है