बीसीकेयू ने रैलीगढ़ा पीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
बीसीकेयू ने रैलीगढ़ा पीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले रोड सेल के मजदूरों ने बुधवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद कोलियरी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व, रोड सेल के मजदूर रैलीगढ़ा चेक पोस्ट के पास एकजुट हुए और जुलूस की शक्ल के रूप में परियोजना कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में धनेश्वर तुरी, राजेंद्र गोप, गौतम बनर्जी, अजीत प्रजापति, कैलाश महतो, शहीद अंसारी, अमृत राणा, सुरेश बेदिया ने अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि रैलीगढ़ा परियोजना की सीटीओ अवधि जल्द समाप्त होने वाली है. प्रबंधन से रोड सेल को प्राथमिकता देने व कोलियरी विस्तार के कार्यों में तेजी लाने की अपील की. वक्ताओं ने प्रबंधन से रोड सेल में मैनुअल लोडिंग की व्यवस्था बहाल करने व 248 दंगलों को कोयला लदाई के लिए नियमित रूप से गाड़ी देने की मांग की. वक्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं किया जायेगा, तो इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. प्रदर्शन में दशरथ करमाली, चंद्रशेखर वर्मा, उमेश राम, अशोक गुप्ता, जैनुल अंसारी, इस्लाम अंसारी, यूनुस, तुलसी दास, मनीष यादव, मनीष किस्कू, रामकिशुन मुर्मू, देवनारायण, चंद्रदेव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है