महिलाओं पर अत्याचार व शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन
महिलाओं पर अत्याचार व शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, रामगढ़
भाजपा जिला महिला मोर्चा ने विधि-व्यवस्था व महिलाओं के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, शीतल सिंह, अमिता सोनी व रूपा देवी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है. संताल सहित संपूर्ण झारखंड में लगातार महिलाओं की अस्मिता पर हमला हो रहा है. मंईयां योजना सिर्फ चुनावी योजना है. पूर्व में भी हेमंत सोरेन ने महिलाओं को हर घर चूल्हा योजना के तहत हर माह दो हजार देने की बात कही थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ. बाद में उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर स्नेहलता चौधरी, किरण देवी, आशा देवी, कांति मुंडा, पिंकी प्रिया मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है