19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में परियोजनाओं के मजदूरों की समस्याओं को उठाया

बैठक में परियोजनाओं के मजदूरों की समस्याओं को उठाया

केदला. सीसीएल हजारीबाग एरिया के चरही स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को वेलफेयर बोर्ड कमेटी व प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एरिया के जीएम केके सिन्हा ने की. मौके पर वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने एरिया की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. केदला नगर में पानी की समस्या व केदला नगर के पब्लिक हाई स्कूल व डीएवी केदला के भवन की मरम्मत कराने की भी मांग उठायी. झारखंड 15 नंबर में हुए सीएमसी के कार्य की गुणवत्ता पर भी चर्चा की गयी. मौके पर जीएम केके सिन्हा ने कहा कि केदला नगर में सात दिन के बदले दो दिन में पानी की सप्लाई की जायेगी. दोनों स्कूल के भवन की मरम्मत शीघ्र की जायेगी. झारखंड 15 नंबर में हो रहे सीएमसी कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जायेगा. संचालन एसओपी पल्लव चक्रवर्ती ने किया. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से तापिन परियोजना के पीओ एमके पांडेय, परेज पीओ एनके दुबे, वाशरी पीओ पीके सिंह, झारखंड पीओ एलके राय, केदला पीओ एसके त्रिवेदी व कमेटी के सदस्यों में मदन महतो, खुशीलाल महतो, बलभद्र दास, बसंत कुमार, माया मेहता, पप्पू कुमार, कुर्बान अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें