मनरेगा संघ ने सीएम के पैतृक आवास नेमरा में किया प्रदर्शन
मनरेगा संघ ने सीएम के पैतृक आवास नेमरा में किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, गोला
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. संघ के नेताओं ने कहा कि रघुवर सरकार के समय हेमंत सोरेन विपक्ष के नेता थे. उस समय उन्होंने मनरेगा कर्मियों को स्थायीकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बने साढ़े चार वर्ष बीत गये हैं. इसके बाद भी अब तक मनरेगा कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया. नेताओं ने कहा कि हम लोग लगातार पिछले 20 दिन से हड़ताल में हैं. इसके कारण मनरेगा का कार्य ठप है, लेकिन राज्य सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा नहीं करेंगे, तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. अन्य प्रदेशों में मनरेगा कर्मियों को ग्रेड पे दिया जा रहा है, लेकिन हम लोगों को मात्र मानदेय दिया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक मनरेगा कर्मियों को स्थायीकरण एवं ग्रेड पे वेतन लागू नहीं करेगी, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. 20 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा.क्या हैं मांगें : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक अभियंता को 5400 ग्रेड पे वेतन, कनीय अभियंता को 4200 ग्रेड पे, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक को 2800 एवं रोजगार सेवकों को 2400 ग्रेड पे लागू करने की मांग की गयी. स्थायीकरण एवं सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की गयी. मुख्यमंत्री के नाम पार्षद रेखा सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने मनरेगा कर्मियों की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही. धरना -प्रदर्शन में सुरेंद्र प्रसाद, महेश कुमार, एस कुमार, दशरथ यादव, जमुना करमाली, बालेश्वर महतो, मो कलाम, शंकर बसेरिया, शंकर कुमार महतो, युगेश्वर रविदास, दीपक राम, देवनाथ राम, राजेश कुमार दास, संजय कुमार दास, गणेश रजक, विनय कुमार, विजय कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, विवेक कुमार, लखन मुंडा, विजय शर्मा, रंजीत प्रसाद, दीपक गुप्ता, खगेश कुमार, रोहित रजक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है